कल लगेगा साल का तीसरा चंद्र ग्रहण, क्या इस बार लगेगा सूतक?

0
207

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। रविवार, 5 जुलाई को इस साल का तीसरा चंद्र ग्रहण लगने जा रह है. गुरु पूर्णिमा के दिन लगने वाला ये खास चंद्र ग्रहण 8 बजकर 38 मिनट से शुरू होगा और 11 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगा. ये चंद्र ग्रहण 2 घंटे 43 मिनट का होगा. बताया गया है कि ये चंद्र ग्रहण एक उपछाया ग्रहण है, जिसमें सूतक काल मान्य नहीं होता है. आमतौर पर किसी भी ग्रहण के शुरू होने से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है, जिसमें कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें कोरोना से बचाव के लिए इस शख्स ने बनाया सोने का मास्क, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे

  • ग्रहण को नग्न आंखों से देखने का भी परहेज करना चाहिए.
  • ग्रहण के समय भोजन करने और बनाने दोनों से बचना चाहिए.
  • ग्रहण के बाद स्नान करने से उसका प्रभाव कम हो जाता है.
  • चंद्र ग्रहण के बाद बासी खाना या रात का बचा हुआ भोजन नहीं करना चाहिए.
  • दूध से बनी चीजें रखी हैं तो उन्हें फेंकने की बजाए उनमें तुलसी के पत्ते डाल दें.
  • ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की छाया से विशेष रूप से बचना चाहिए.
  • सूतक काल लगने के बाद उपासना या देव दर्शन करना वर्जित माने जाते हैं.
  • देवी-देवाओं की मूर्ति को स्पर्श करने से बचना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here