दिल्ली समेत पंजाब, कर्नाटक में इतनी है कोरोना मरीजों की संख्या

0
112
coronavirus in india
coronavirus in india

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1379 नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में कोरोना मामलों ने 1 लाख का आंकड़ा पार किया. कुल मामलों की संख्या 1,00,823 हो गई है जिनमें से 72,088 ठीक हो चुके हैं और 25,620 सक्रिय मामले शामिल हैं. आज 48 लोगों की मौत के बाद मृत्यु दर 3,115 पर है.

ये भी पढ़ें 239 वैज्ञानिकों का दावा, कोरोना वाइरस का संक्रमण हवा के जरिए भी फैलता है

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 208 नए मामले सामने आए हैं जिसमें राज्य में कुल मामलों की संख्या 6,491 हो गई है. जिसमें 4,494 लोग ठीक हो चुके हैं और 169 मौतें शामिल हैं.

उत्तराखंड में आज कोरोना के 37 नए मामले दर्ज किए गए हैं राज्य में कुल मामलों की संख्या 3161 है, जिनमें 2,586 ठीक मामले, 505 सक्रिय मामले और 42 मौतें शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 861 नए मामले सामने आए हैं और 22 मौतें हुईं हैं, अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 22,987 और मरने वालों की संख्या 779 है. राज्य में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 6,973 है.

ये भी पढ़ें भारत में कोरोना टेस्टिंग 1 करोड़ के हुई पार, अब तक 7 लाख लोग संक्रमित

कर्नाटक ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,843 मामले सामने आए हैं और 30 मौते हुई हैं, राज्य में कोरोना के कुल मामले 25,517 तक पहुंच गए, जिसमें 10,527 मामले ठीक हो चुके हैं और 401 मौतें शामिल हैं. कर्नाटक के बेंगलुरु में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 981 मामले सामने आए हैं.

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 735 मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुईं हैं. राज्य में 26,323 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 1,962 मौतें हुई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here