जियो यूजर को झटका, जियो ने बंद किए अपने 2 सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान

0
249

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। अगर आप भी जियो यूजर हैं तो आपको एक बार दोबारा झटका लग सकता है. दरअसल जियो ने अपने दो सस्ते प्रीपेड प्लान बंद कर करने का फैसला लिया है. आपको बताते हैं जियो ने 49 रुपये और 69 रुपये वाले 2 प्लान बंद कर दिए हैं. यह दोनों प्लान जिओ फोन यूजर के लिए थे. जियो ने अपने ये दोनों प्लान इसी साल फरवरी में जारी किया था अब सिर्फ 6 महीने के अंदर इन प्लान को बंद कर दिया है.

Vivo : पावरफुल कैमरे के साथ आया vivo का ये फोन, देखें पूरे फिचर

जियो का 49 रुपये वाला प्लान 14 दिन की वैधता के साथ 2GB डाटा और जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग देता था जबकि 69 रुपये वाला प्लान 14 दिनों की वैधता के साथ 7 जीबी डाटा देता था.

जियो ग्लास : जियो ने लॉन्च किया ऐसा चश्मा, अब चश्में से ही कर सकेंगे वीडियो कॉल

यह दोनों प्लान जियो के सबसे सस्ते प्लान में से एक थे अब यह दोनों प्लान बंद होने के बाद सबसे सस्ता प्लान 75 रुपये का होगा जियो के 75 रुपये वाले प्लान में 3GB डाटा के साथ हर दिन 500 एमबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा इस प्लान की समय सीमा 28 दिनों की होगी, इसमें भी जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. लेकिन दूसरे नेटवर्क के लिए 500 मिनट मिलेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here