रक्षा क्षेत्र की 101 आइटम्स आयात न करने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा, पढ़े पूरी खबर

0
230
Defense Minister Rajnath Singh

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत ने कुछ दिनों पहले रक्षा क्षेत्र की 101 आइटम्स की सूचि बनाई जिसका अब भारत आगे से आयात नहीं करेगा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, मुझे यह बतलाते हुए खुशी हो रही है कि हमने पहली बार 101 आइटम्स की ऐसी सूची निकाली है जो अब हम इंपोर्ट नहीं करेंगे, इस सूचि को हम नेगेटिव लिस्ट कहते हैं जिसमें सिर्फ छोटी आइटम्स ही नहीं बल्कि बड़ी और क्रिटिकल तकनीक वाले हथियार सिस्टम भी हैं.

भारत में शुरू होगी गधी के दूध की डेयरी, 7000 रूपए का 1 लीटर होगा दूध, जाने इसके फायदे

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, आज, रक्षा मंत्रालय के DDP, DPSUs & OFB द्वारा, मिलकर शुरू किए जा रहे ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’ के उद्घाटन के अवसर पर, आप सबके बीच उपस्थित होकर मुझे बड़ी खुशी हो रही है। इस सप्ताह के दौरान होने वाली सभी गतिविधियाँ, इंडिजिनस डिफेंस प्रोडक्शन को बढ़ावा देंगी, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ का विज़न, इस महामारी के कठिन समय में, न केवल आर्थिक वृद्धी के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि उससे कहीं अधिक हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक विज़न है.

Rahasya : भारत का एक ऐसा पेड़ जिसकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहती है पुलिस,सालाना खर्च होते हैं 15 लाख़ रूपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here