रेलवे आज से चलाएगा 20 जोड़ी क्लोन ट्रेने, यहां जाने पूरी डिटेल

0
191
pratibimb news
pratibimb news

नई दिल्ली आशीष भट्ट। कोरोनाकाल में लोगों की जिंदगियों के साथ साथ ट्रेन की पटरियों में भी ब्रेक लगा दिया था, लेकिन अब अनलॉक में धीरे धीरे इसे सुचारू रूप से चलाया जा रहा है, अब तक देश में केवल स्पेशल ट्रेन ही चल रही थी, लेकिन भारतीय रेलवे आज से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेने चलाने जा रहा है, जिससे लोगों को इधर उधर जाने में काफी आसानी होगी. आने वाले समय में त्योहार हैं इसलिए लोगों को अपने घरों को जाने में दिक्कतों का सामना पड़ रहा था, इस कारण यह फैसला लिया गया है. भारतीय रेलवे आज से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाने जा रहा है. भारतीय रेलवे की जानकारी के मुताबिक इनमें से सबसे ज्यादा ट्रेने बिहार को जोड़ने वाली चलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें कोरोना को लेकर अच्छी खबर आई सामने, अब जल्द मिल सकेगी वैक्सीन

मिली जानकारी के मुताबिक इनमें अग्रिम आरक्षण की अवधि 10 दिन की रखी गई है, इन ट्रेनों के बुकिंग 19 सितंबर से ही शुरू हो चुकि है. यह ट्रेने अभी चल रही स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी. इन 40 ट्रेनों में हमसफर की तरह कोच होंगे और इनका किराया भी हमसफर ट्रेनों की तरह होगा. तो आइए जानते हैं ये ट्रेने कहा से कहा तक चलेंगी.

ये भी पढ़ें बड़ी खबर : 2000 के नोट को लेकर सरकार ने अहम जानकारी दी है, जरूर पढ़ें

  • नई दिल्ली से सहरसा से नई दिल्ली
  • नई दिल्ली से राजगी से नई दिल्ली
  • नई दिल्ली से दरभंगा से नई दिल्ली
  • नई दिल्ली से राजेंद्र नगर से नई दिल्ली
  • नई दिल्ली से लखनऊ से नई दिल्ली
  • दिल्ली से मुजफ्फरपुर से दिल्ली
  • दिल्ली से कटिहार से दिल्ली
  • न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी
  • जयनगर से अमृतसर से जयनगर
  • वाराणसी से नई दिल्ली से वाराणसी
  • बलिया से दिल्ली से बलिया
  • सिकंदराबाद से दानापुर से सिकंदराबाद
  • वास्को से निजामुद्दीन से वास्को
  • बेंगलुरु से दानापुर से बेंगलुरु
  • यशवंतपुर से निजामुद्दीन से यशवंतपुर
  • अहमदाबाद से दरभंगा से अहमदाबाद
  • अहमदाबाद से दिल्ली से अहमदाबाद
  • अहमदाबाद से पटना से अहमदाबाद
  • सूरत से छपरा से सूरत
  • बांद्रा से अमृतसर से बांद्रा

ये भी पढ़ें उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर आई बड़ी मुसीबत, जा सकते हैं 6 महीने जेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here