असम में बाढ़ ने दिखाया अपना प्रकोप, कई इलाके हुए प्रभावित

0
197

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। असम में मानसून के आने पर पूरा राज्य बुरी तरह प्रभावित हुआ. मूसलाधार बारिश ने असम को बाढ़ की चपेट में ले लिया. शुक्रवार को कुछ अधिकारियों से जानकारी मिली है कि असम के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है वहीं सूचना मिली है कि राज्य में16 जिलों के 704 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.

ये भी पढ़ें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मिली एक खुशखबरी, रिकवरी रेट 60% तक पहुंचा

बाढ़ की चपेट में आकर असम में अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 2.53 लाख से अधिक लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने बताया है कि राज्य में धेमाजी नामक जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसी के साथ साथ तिनसुकिया, माजुली और डिब्रूगढ़ जिले भी बूरी तरह से चपेट में आकर बर्बाद हुए हैं.

ये भी पढ़ें दिल्ली में शुरू हुआ 10,000 बेड वाला Covid-19 का स्पेशल सेंटर

असम के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एएसडीएमए (ASDMA) के मुताबिक उनकी टीम पीड़ितों की मदद करने जुटे हुए हैं. ASDMA ने कहा कि जिला विभागों ने छह जिलों में 142 राहत शिविर और वितरण केन्द्र स्थापित किए हैं जहां ‌19000 लोग सुरक्षित रह रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here