Corona Virus : दिल्ली, गुजरात समेत इन राज्यों में आज इतने नए मामले आए, पढिए

0
433
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। Corona Virus : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. आइए जानते हैं आज किस राज्य में कितने नए मामले आए.

ये भी पढ़ें Corona Virus : इन राज्यों में आज कोरोना के इतने नए मामले आए, देखिए

दिल्ली

दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 1647 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 41 मौतें हुई हैं. राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17807 , राज्य में अबतक कोरोना से 95699 लोग रिकवर हो चुके हैं दिल्ली में 3487 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 116993 हो गई.

गुजरात

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 925 नए मामले सामने आए और 10 मौतें हुईं हैं. इसके साथ ही राज्य में 31,346 डिस्चार्ज और 2,081 मौतों सहित राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 44,648 हो गई.

हरियाणा

हरियाणा में आज कोरोना के 678 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,306 हो गई है जिसमें 17,667 रिकवर मामले, 5320 सक्रिय मामले और 319 मौतें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें CoronaUpdate : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,429 सर्वाधिक मामले आए

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 1,589 नए मामले सामने आए हैं और 20 मौतें हुई हैं. राज्य में अब कोरोना के 12,747 सक्रिय मामले हैं और 20,680 डिस्चार्ज मामले और 1,000 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 34,427 हो गई है.

कर्नाटक

कर्नाटक में आज कोरोना के 3176 नए मामले सामने आए जिनमें से 1975 मामले बैंगलौर से हैं, 87 लोगों की मौत भी हुई है जिससे कुल मामलों की संख्या 47253 और मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 928 हो गया है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 638 नए मामले सामने आए हैं और 9 मौतें हुई हैं. जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 5,053 हो गई है, राज्य में अब तक कोरोना से 682 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राज्य में आज 18,783 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here