क्या 2020 के अंत तक बन जाएगा कोरोना का टीका.?

1
318
  • अमेरिका करेगा भारत की मदद
  • भारत को वेंटिलेटर्स देगा अमेरिका
  • ट्रंप बोले 2020 के अंत तक कोरोना का टीका बना लेंगे

नई दिल्ली/नेहा शर्मा। विश्व में कोरोना वायरस की महामारी के चलते अमेरिका ने भारत को वेंटिलेटर्स देने का ऐलान किया है, इसी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि 2020 के अंत तक भारत और अमेरिका कोरोना का टीका भी बना सकते है। (American president) डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को यह भी बताया कि भारत और अमेरिका साथ मिलकर कोरोना वायरस का टीका (coronavirus vaccine) बनाने में जुटे गए है। ट्रंप ने कहा कि इस साल (2020) के अंत तक कोरोना वायरस का टीका विकसित करने की पूरी कोशिश है। बेहतरीन वैज्ञानिक और कई अनुसंधानकर्ता टीका विकसित करने में जुटे हुए है। शक्रवार को उम्मीद जताते हुए कहा कि इस साल के अंत तक या उसके कुछ समय बाद कोरोना वायरस का टीका बाजार में उपलब्ध हो सकता है।


डोनाल्ड ट्रंप कुछ ही समय पहले भारत में आए थे और अब भारत के साथ मिलकर काम कर रहे है. और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत ही अच्छा मित्र भी बताया था, भारत ने अमेरिका को हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्वीन दवाई भेजी थी उस संकट के वक़्त भारत की तरफ से की गई इस मदद का अब उन्होंने बदले में मदद करने का फैसला लिया है। और रात को करीब 12:30 बजे डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका हमारे दोस्त भारत को वेंटिलेटर देगा. हम इस महामारी के वक़्त में भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़े है और वेक्सिन बनाने में भी सहयोग कर रहे है। हम साथ मिलकर इस अदृश्य दुश्मन से लड़ेंगे.”

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here