कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज, जानिए अब कौन बनेगा नया कांग्रेस अध्यक्ष

0
205
Congress Working Committee meeting today

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। किसी मजबूत लोकतंत्र में एक दमदार विपक्ष का होना उतना ही जरूरी है जितना एक अस्पताल में एक डॉक्टर का, ऐसे में भारत में विपक्ष हर दिन कमजोर होता दिख रहा है, भारत में प्रमुख विपक्ष के तौर पर एक ही पार्टी नजर आती है वह है कांग्रेस, लेकिन अब कांग्रेस दिन ब दिन कमजोर होती नजर आ रही है, ऐसे में कांग्रेस के तमात वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस में आमूल चूल परिवर्तन की बात कही है, कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ कांग्रेस सांसदों द्वारा हस्ताक्षर कर एक पत्र लिखा गया, पत्र में 134 वर्षीय पार्टी के नेतृत्व में अनिश्चितता का आरोप लगाया गया है, इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आज़ाद, शशि थरूर, भूपिंदर हुड्डा, मिलिंद देवड़ा, मनीष तिवारी और पीजे कुरियन आदि नेता शामिल हैं

ये भी पढ़ें कोरोना को सीएम योगी सख्त, अब सभी जिलाधिकारियो को ये आदेश दिए, पढ़ें

ऐसे में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होनी है, सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पद छोड़ने की घोषणा कर सकती है, मालूम हो कि, बीते कुछ समय से कांग्रेस पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव की मांग दबी जुबान तेज हुई थी, इसको लेकर कई नेताओं ने आलाकमान को चिट्ठी भी लिखी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी ने कुछ दिनों बाद पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में से एक नेता को जवाब भी दिया था, दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को साथ मिलकर एक नया अध्यक्ष खोजना चाहिए, क्योंकि वह पार्टी का नेतृत्व करने की ज़िम्मेदारी अब नहीं उठाना चाहती हैं. आपको बता दें कि मई 2019 में राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने के बाद सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनीं थी, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी उठाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें Video : देखिए फुरसत के पल किसके साथ बिताते हैं पीएम मोदी,वीडियो शेयर कर खुद बताया

आपको जानकर हैरानी होगी कि 135 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी में 38 साल नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य ही पार्टी अध्यक्ष रहे.

जवाहर लाल नेहरू – 1951 से 1954 तक कुल 3 साल
इंद्रिरा गांधी – 1959, 1978 से 1984 तक कुल साल
राजीव गांधी – 1985 से 1991 तक कुल 6 साल
सोनिया गांधी – 1998 से 2017 तक और 2019 से 2020 तक कुल 20 साल
राहुल गांधी – 2017 से 2019 तक कुल 2 साल

नेहरू-गांधी परिवार से सबसे ज्यादा समय कर सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष रहीं अब आज सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here