सीएम योगी ने लखनऊ में नवसृजित BSL-2 प्रयोगशालाओं का लोकार्पण किया

0
231
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवसृजित BSL-2 प्रयोगशालाओं का लोकार्पण किया.

ये भी देखें–

इस मौक पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में जनसंख्या का घनत्व और जन्म दर देश की तुलना में काफी ज्यादा है. इसका प्रभाव मातृ और शिशु मृत्यु दर पर देखा जा सकता है इसलिए राज्य में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व अन्य योजनाएं व्यापक पैमाने पर संचालित की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें CoronaUpdate : पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 27,114 नए मामले आए

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए 1820 न्यू बॉर्न केयर कॉर्नर और 180 न्यू बॉर्न स्टेब्लाइजेशन यूनिट की स्थापना की गई है. 53 जनपदों में 170 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित हैं जिनके माध्यम से 30 लाख 58 हज़ार से अधिक लाभार्थियों को OPD सेवाएं प्रदान की गईं.

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 53 जनपदों में 170 मोबाइल मेडिकल यूनिटें संचालित हैं. जिनके माध्यम से फरवरी, 2020 तक 20 लाख 58 हजार से अधिक लाभार्थियों को ओपीडी के माध्यम से सेवाएं प्रदान की गईं हैं. प्रदेश में गम्भीर रोगियों के लिए 250 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस संचालित हैं. जिनमें मई, 2020 तक 2 लाख 1 हजार से अधिक रोगियों को लाभान्वित किया गया है.

ये भी पढ़ें अरुणाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, पीएम मोदी ने जताया दुख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here