यूपी में आज रोपे जाएंगे 25 करोड़ पौधे, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ

0
165

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के कुकरैल वन में मिशन वृक्षारोपण 2020 के अंतर्गत एक ही दिन में 25 करोड़ पौधे रोपित करने का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि वन महोत्सव के साथ ही भारत के ज्ञान की परंपरा के प्रतीक भगवान वेदव्यास की आज जन्म तिथि भी है. ‘व्यास पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा के रूप में विख्यात है. गुरु पूर्णिमा के साथ ही पूरे प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोपण एक साथ आज की तिथि पर करने के लक्ष्य के साथ प्रारम्भ हुआ है.

ये भी पढ़ें जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बार CRPF पर आतंकी हमला, एक जवान गंभीर रूप से घायल

सीएम योगी ने आगे कहा ‘मिशन वृक्षारोपण-2020’ के साथ जुड़कर के न केवल प्राकृति बल्कि अपने पर्यावरण के प्रति हम सब जागरूक होकर के इसके सरंक्षण के लिए अपना योगदान देंगे आज इस बात का गवाह भी उत्तर प्रदेश बन रहा है.

सीएम योगी ने बताया कि अब तक पांच करोड़ तीस लाख से अधिक वृक्ष उत्तर प्रदेश में लग चुके हैं और इसमें निरंतर वृद्धि हो रही है. यह शासन के प्रति आमजन के विश्वास को प्रदर्शित करता है. साथ ही साथ हम अपने पर्यावरण के प्रति भी कितने जागरूक हैं, इसका भी बेहतर उदाहरण आज का यह कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहा है.

ये भी पढ़ें अमरनाथ यात्रा : आज से घर बैठें ऐसे करें बाबा बर्फानी दर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here