क्या सितंबर में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जल्द जारी होंगी नई गाइडलाइन, पढ़ें पूरी खबर

1
1211
Will schools and colleges open in September

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। कोरोना वायरस के कारण पूरी व्यवस्थाएं ठप हैं अब अनलॉक के माध्यम से उनको दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है, कोरोना वायरस के कारण देश भर के स्कूलों और कॉलेजों को बंद हुए 5 महीने से बंद हैं, भारत में लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, भारत में 3 चरण का अनलॉक चल रहा है जो 31 अगस्त को समाप्त होना है, इसी के साथ अब देश भर में अनलॉक के चौथे चरण की प्रक्रिया चालू होगी, अब गृह मंत्रालय जल्द ही अनलॉक 4.0 की नई गाइडलाइन जारी करेगा, अब इस बार खबरों की माने तो इस बार कई तरह की और छूटें दी जा सकती हैं, लेकिन अब क्या सकूल खोले जाएंगे ये बड़ा सवाल है. इस महीने के अंत तक दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें भारत में फूटा कोरोना बम, एक ही दिन आए 60 हज़ार से ज्यादा मामले

आपको बता दें कि अनलॉक 3.0 के तहत, गृह मंत्रालय ने जिम को खोलने के अनुमति दी थी, और योग संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी और लेकिन शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया था. अब अगस्त महीना खत्म होने को है, ऐसे में अनलॉक 4 के लिए नई गाइडलाइन आने को है, हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शैक्षिक संस्थान चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकते हैं, आपको बताते चलें कि बीते 3 मार्च से कोरोना महामारी के चलते शिक्षण संस्थान बंद हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. हालांकि सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्देश दिया था, लेकिन यह उतना कारगार साबित नहीं हुआ था, खासकर ग्रामिण वाले इलाको में उचित व्यवस्था और स्मार्टफोन न हो पाने के कारण यह कामयाब नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें सुशांत केस में नया खुलासा,करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने बताई चौंकाने वाली बातें

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here