बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर WHO ने दी चेतावनी, मौतों की संख्या 20 लाख तक जाने की आशंका

0
138
pratibimb news
pratibimb news

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 85,362 नए मामले सामने आए और 1,089 मौतें हुईं, देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59,03,933 है जिसमें 9,60,969 सक्रिय मामले, 48,49,585 ठीक हुए मामले और 93,379 मौतें शामिल हैं. देश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, हर दिन हजारों केस सामने आ रहे हैं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85 हजार से ज्यादा मामले आए हैं और 1000 से ज्यादा मौतें हुई हैं.

ये भी पढ़ें Bihar Elections 2020 : बिहार में तीन चरणों में होगा चुनाव, जाने इस बार क्या होगा खास

देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59 लाख के भी पार हो चुकी है, जिसमें 9 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, लेकिन भारत में कोरोना की वजह से अभी तक 93 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कल (25 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,02,69,975 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 13,41,535 सैंपल का टेस्ट कल किया गया था,

ये भी पढ़ें आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी का संबोधन, पाकिस्तान और चीन को को दे सकते हैं कड़ा संदेश

इसी बीच बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जाहिर की है और एक बड़ी चेतावनी दी है, विश्व में कोरोनावायरस के मामले और कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरी कोशिशों के बाद भी कोरोना पर लगाम लगाने में पूरी तरह से कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है. इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को चेतावनी दी है WHO ने कहा कि अगर वायरस को रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 20 लाख तक जाने की आशंका है. मालूम हो कि विश्व में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 10 लाख पहुंचने के करीब है.

आपको बता दें कि विश्वभर में कोरोना के कुल मामले 3 करोड़ 24 लाख से पार हो चुके हैं, और करोड़ 22 लाख कोरोना से ठीक हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोरोना की वजह से 9 लाख 86 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here