Site icon Pratibimb News

कानपुर मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे उज्जैन के एक पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किया गया

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे को उज्जैन के एक पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किया गया है आपको बता दें पुलिस को कई दिनों के विकास दुबे की तलाश थी. यूपी पुलिस की टीमें और एसटीएफ की विकास दुबे की पीछे लगीं थी. विकास दुबे कानपुर एकाउंटर मामले का मुख्य आरोपी है. कानपुर एकाउंटर में यूपी पुलिस के एक सीओ समेत 8 पुलिस पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. अब सुत्रों के हवाले से पता चला है कि कुख्यात बदमाश विकास दुबे को उज्जैन के एक पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें कानपुर: विकास दुबे का करीबी और सहयोगी प्रभात मिश्रा और बबुआ दुबे का एनकाउंटर

आपको बता दें कि बुधवार को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी विकास के साथी प्रभात मिश्रा और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उसके कब्जे से चार पिस्टल और 44 कारतूस बरामद किए गए थे. इसमें 2 पिस्टल घटना के समय पुलिस से लूटी गई थीं. फरीदाबाद की कोर्ट में पेश करने के बाद यूपी पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर ला रही थी और एसटीएफ की टीम इस्कॉर्ट कर रही थी. कानपुर में आने पर पनकी थाना क्षेत्र में गाड़ी पंक्चर हो गई. इस बीच प्रभात मौका पाते ही पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने लगा और पीछा करने पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग की. इसमें एसटीफ के दो आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं जवाबी फायरिंग में गोली लगने से प्रभात भी घायल हो गया. उसे अस्पताल ले ज़ाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Exit mobile version