Site icon Pratibimb News

Vastu Shastra: भूल कर भी इस दिन ना तोड़े तुलसी का पत्र, भगवान विष्णु हो सकते हैं नाराज

vastu shastra

नई दिल्ली/ दीक्षा शर्मा। आमतौर पर आपने देखा होगा कि हिन्दू धर्म में शुभ मुहूर्त देख कर कार्य को किया जाता है. किसी भी शुभ कार्य करने से पहले उस कार्य को कब और कैसे करना है, यह पूछा जाता है. भारतीय संस्कृति में देवी देवताओं को लेकर अलग अला मान्यताएं प्रचलित हैं, सभी भक्त उन्हें पसन्न करने के लिए तरह तरह के कार्य करते है.

ये भी पढ़ें Vastu shastra: करोबार में तरक्की के लिए अपनाएं ये खास उपाय

इसलिए होता है रविवार को तुलसी तोड़ना अशुभ..

उसी तरह तुलसी को लेकर भी मान्यता है कि रविवार को तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए. तुलसी पत्र को पूजा पाठ में प्रयोग किया जाता है. जैसे कि कहा जाता है कि गुरुवार के दिन तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. सनातन धर्म में इसी तरह की तरह तरह की मान्यताएं फैली हुई हैं.लेकिन रविवार को तुलसी तोड़ना अशुभ क्यों माना जाता है?

ये भी पढ़ें vastu shastra: घर में लगाएं तुलसी का पौधा, प्राप्त होगी मां लक्ष्मी की कृपा

पौराणिक मान्यतओं के मुताबिक रविवार का दिन भगवान विष्णु के नाम पर दर्ज है. और तुलसी भगवान विष्णु को सबसे प्रिय है. इसलिए कहा जाता है कि रविवार को तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए. भगवान विष्णु को तुलसी प्रिय बनाने का श्रेय भगवान गणेश को जाता है.

ये भी पढ़ें Vastu shastra: ऐसा रखें घर की दीवारों और पर्दों के रंग, घर में रहेगी सुख-शांति

Exit mobile version