कोरोना महामारी के बीच कल खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

0
327
  • 15 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
  • महामारी से बचने के लिए होगी विशेष पूजा
  • सोशल डिस्टेंसिग का रखा जाएगा खास ध्यान

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। कल सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर पूरे विधि-विधान के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे, इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है, कोरोना वायरस के कारण इस बार कपाट देरी से खुल रहे हैं, कोरोना वायरस से बचने के लिए विशेष पूजा अर्चना भी की जाएगी, कपाट खुलते समय सोशल डिस्टेंसिग का पूरी ध्यान रखा जाएगा कपाट खुलते समय सिर्फ कुछ ही लोगों को मंदिर परिसर में रहने की अनुमति होगी।

भारत में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है और चौथा चरण चलने की तैयारी में है पीएम मोदी अपने संबोधन में कह चुके है कि लॉकडाउन का चौथा चरण नए रंग रूप वाला होगा जिसकी जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी लॉकडाउन का पहला और दूसरा चरण काफी सख्ती के साथ लागू किया गया लेकिन तीसरे चरण में थोड़ा रियायत दी गई, हालांकि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लॉकडाउन के कारण सारी व्यवस्थाएं ठप है सारे धार्मिक स्थल बंद है ऐसे में उत्तराखंड में स्तिथ चार धामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं, कोविड19 महामारी के कारण के इस बार बदरीनाथ धाम के कपाट कुछ देर से खुल रहे हैं, इस बार बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई शुक्रवार यानी कल सुबह 4 बजकर 30 मिनट में पूरे विधि-विधान के साथ खुलेंगे, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here