UGC ने अंतिम वर्ष की परिक्षाओं के लिए जारी किया ब्योरा, एक क्लिक में यहां देखें

0
446
परिक्षा देते हुए बच्चे (फाइल फोटो)
परिक्षा देते हुए बच्चे (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/ आशीष भट्ट। विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओ की परिक्षा के संशय को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)ने विस्तृत ब्यौरा जारी किया है, यूजीसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के मानक संचालन प्रक्रिया की अधिसूचना अपलोड की है. इसमें विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है.

दिशा-निर्देश देखने के लिए क्लिक करें—

UGC के सचिव प्रो.रजनीश जैन ने बताया कि हमने देखा कि बदलती हुई कोविड-19 की परिस्थितियों और छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए जुलाई में अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराना संभव नहीं था. इसलिए 30 सिंतबर तक परीक्षा कराने की गाइडलाइन दी गई हैं.
प्रो.रजनीश जैन ने कहा कि अगर हम अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं नहीं कराएंगे तो उनकी डिग्री की वैधता पर एक सवाल उठता है.

ये भी पढ़ें कानपुर मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे उज्जैन के एक पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किया गया

आपको बता दें इससे पहले यूजीसी ने विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष की परिक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें सितंबर के अंत कर परिक्षाओं को कराने के बारे में बताया गया था. यूजीसी ने अंतिम वर्ष की परिक्षाओं को अनिवार्य बताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here