टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी बनू मैं तेरी दुल्हन टीवी सीरियल में राम का किरदार निभा गए हर घर में सिंदूरा के नाम से अपनी जगह बनाने के साथ साथ आज टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है ऐसे में ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2022 में काम्या अपने लेटेस्ट टीवी सीरियल संजोग से अपने गौरी के कैरेक्टर में नजर आए एक्ट्रेस ने इस मौके पर गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ था यहां काम्या ने मीडिया इंटरेक्शन के दौरान टेलीविजन इंडस्ट्री और ज़ी सिनेमा अवॉर्ड्स में अपनी जीवनी के बारे में बात करते हुए कहा
यही नहीं इस अवॉर्ड फंक्शन में श्वेता तिवारी के मोस्ट पॉपुलर टेलिविजन शो मैं हूं अपराजिता की स्टारकास्ट को भी स्पॉट किया गया,,, आपको बता दें 27 सितंबर को ये शो ज़ी टीवी पर ओन एयर किया जाएगा,,, जिसमें श्वेता तिवारी लीड कैरेक्टर प्ले करती नजर आएंगी इसके साथ ही उनकी तीन बेटियों के रूप में अनुष्का ध्वनि और श्रुति चौधरी टीवी सीरियल में कास्ट की गई है इसके अलावा शो में मानव गोहिल श्वेता गुलाटी और निशिकांत दीक्षित भी नजर आने वाले हैं,,, आपको बता दें इन तीनों यंग एक्ट्रेसेस के लिए उनका पहला ज़ी सिने अवॉर्ड्स था जिसकी वजह से यह तीनों काफी एक्साइटेड दिखी और मीडिया इंटरेक्शन के दौरान उन्होंने बताया