रक्षा मंत्रालय ने वेब सीरीज में सेना संबंधी आपत्तिजनक दृश्य दिखाने पर रोक लगाने की मांग की

0
126
रक्षा मंत्रालय

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। रक्षा मंत्रालय ने वेब सीरीज और सीरियल्स में सेना संबंधी आपत्तिजनक दृश्य दिखाने को लेकर नाराजगी जताई है। सेना का कहना है कि सेना को लेकर भद्दी तस्वीरें दिखाना अत्यंत आपत्तिजनक है। रक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central board of Film Certification, CBFC) को पत्र लिखकर कहा कि फिल्म, धारावाहिकों और वेब सीरीज में सेना संबंधी सामग्री दिखाने से पहले उनसे अनापत्ति प्रमाण पत्र ले लेना चाहिए.

सुशांत केस ले रहा है धीरे धीरे राजनीतिक रूप, महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे की अपील

रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से कहा है कि इसका ध्यान रखा जाए कि सुरक्षा बलों की प्रतिष्ठा के विपरीत कोई गलत बात जनता के बीच न जाए। रक्षा मंत्रालय को हाल के दिनों में ऐसी कुछ शिकायतें मिली हैं जिनके अनुसार वेब सीरीज में सेना के जवानों और उनकी वर्दी को अपमानजनक तरीके से प्रस्तुत किया गया। ऐसा कर वेब सीरीज ने वास्तविकता से दूर जाकर सेना और अन्य सुरक्षा बलों की छवि को खराब करने का काम किया। अच्छा मंत्रालय ने यह भी कहा कि आपत्तिजनक दृश्य दिखाने से जनता के मन में सेना की गलत प्रतिमा बनती है, जो कि वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए ही सही नहीं है।

अशोक गहलोत का भाजपा पर हमला कहा- उनके मुंह खून लग चुका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here