नई दिल्ली/प्रतिबिंब डेस्क : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सितारों में से एक हैं। एक्टर को अक्सर अपने एंटरटेनिंग पोस्ट्स से फैंस का दिल जीतते देखा जाता है। इसी कड़ी में वरुण का लेटेस्ट पोस्ट सामने आते ही इंस्टाग्राम वर्ल्ड में छा गया है, जिसमें वो ‘काला चश्मा’ ट्रेंड को बखूबी फॉलो करते नजर आ रहे हैं।
ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस क्लिप में एक्टर अपनी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ के गाने ‘गर्मी’ पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, मजेदार बात ये है कि गर्मी गाने पर एक्टर अपने हुक स्टेप्स करने के बजाए इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग ‘काला चश्मा’ के स्टेप्स को कॉपी करते देखे जा रहे हैं,,,, वरुण धवन का ये डांस वीडियो (Varun Dhawan Dance Video) सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है, और कुछ ही देर में इस वीडियो को 81 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुका है। साथ ही फैंस कमेंट सेक्शन में ताबड़तोड़ रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’मेरा आपके साथ डांस करने का सपना है।’ दूसरे ने लिखा,’क्या मूव्स हैं भाई।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’आपको अवॉर्ड शो में देखने का बेसब्री से इंतजार है।’
वही अब एक्टर वरुण का एक और डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है ,,, जिसमे वो अर्जुन कपूर के साथ अर्पिता मेहता और कुणाल रावल द्वारा आयोजित शादी पार्टी में नज़र आ रहे हैं . उनके साथ मलाइका भी भी हैं ,,, और इसी पार्टी में एक ग्रुप में उन्हें डांस करते देखा गया था. ,,, आपको बता दे कि ये वीडियो हमे एक्टर मोहित मारवाह की वाइफ अंतरा मोतीवाला के इंस्टाग्राम से मिला है जिसमे वरुण, अर्जुन और मलाइका की एकसाथ डांस करते हुए एक झलक नज़र आ रही है ,,, उनके शेयर किए एक वीडियो में, अंतरा को मलाइका अरोड़ा और अन्य लोगों के साथ डांस करते देखा गया था. एक और तस्वीर में वह वरुण और अर्जुन के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो वरुण ने जान्हवी कपूर के साथ अपनी फिल्म ‘बवाल’ की इंटरनेशनल लोकेशन के लिए शूटिंग पूरी कर ली है। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बवाल’ में जान्हवी और वरुण पहली बार एक साथ नजर आएंगे।