कोरोना के कारण बची हुई सीबीएसई की परिक्षाओं पर केंद्र सरकार आज ले सकती है कोई फैसला

0
274
exam pratibimb news
exam pratibimb news

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। कोरोना के कारण सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाओं के कराने के मामले में केंद्र सरकार बुधवार को कोई फैसला ले सकती है. सरकार ये तय करेगी कि CBSE की बची हुई परीक्षाएं रद की जाएं या उन्हें कराने का कोई दूसरा तरीका निकाला जाए.

ये भी पढ़ें भारत-रूस-चीन की वर्चुअल मीटिंग में रूस ने किया भारत का समर्थन

आपको बता दें कि मंगलवार को सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि इस विषय पर विशेषज्ञ समिति सोच विचार कर रही है और जल्दी ही कोई फैसला ले लिया जा सकता है, उम्मीद है कि 24 जून की शाम तक कोई फैसला हो जाए, सुप्रिम कोर्ट ने सालिसिटर जनरल तुषार मेहता के इस बयान को आदेश में दर्ज करते हुए मामले की सुनवाई 25 जून तक के लिए टाल दी है

अभिभावकों की मांग

कोरोना के मामले जिस तरफ बढ़ रहे हैं ऐसे में अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की जिसमें सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षाएं रद करने की मांग की गई है. लेकिन मुद्दा दसवीं की बची परीक्षाओं का भी है. मालूम हो कि दसवीं की सीबीएसई की परिक्षाएं सिर्फ दिल्ली के कुछ क्षेत्रों के बच्चों की बची हैं. कोरोना महामारी के कारण ये परिक्षाए नहीं हो पाई थी.

ये भी पढ़ें 48 घंटे के अंदर उत्तर भारत में मानसून देगा दस्तक IMD ने दी जानकारी

अब देखने वाली बात यह होगी कि केंद्र सरकार इस मामले का क्या हल निकालती है और इस विषय पर क्या फैसला लिया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here