Surya Grahan : किस शहर में कितने बजे से दिखेगा सू्र्य ग्रहण जानिए

0
213
surya grahan
surya grahan

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। भारत में सू्र्य ग्रहण सुबह 9.16 बजे से शुरु हो गया है. हालांकि, भारत में ये सुबह 10 के बाद ही दिखाई देगा. आपको बता दें कि ये साल का पहला और आखिरी सूर्य ग्रहण है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में चंद्रमा, सूर्य को 98.6% तक ढक देगा, जिससे ये कंगन जैसी आकृति का दिखाई देगा. सू्र्य ग्रहण की आकृति ज्यादातर स्थानों पर 11.50 से 12.10 के बीच दिखाई देगी.

ये भी पढ़ें Surya Grahan : साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण शुरू, कई जगह छा सकता है अंधेरा

सबसे पहले मुंबई और पुणे में 10.01 बजे से दिखना शुरू होगा. गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में 10.03 बजे से दिखना शुरू होगा. अन्य देशों में ये ग्रहण पूरी तरह 3.04 बजे खत्म होगा. भारत के अलावा ये ग्रहण नेपाल, पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूऐई, एथोपिया तथा कांगो में दिखाई देगा. गौरतलब है कि इसके बाद अगला सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को भारत में दिखेगा.

किस शहर में कितने बजे से दिखेगा सू्र्य ग्रहण

दिल्ली सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 20 मिनट से
मुंबई सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 43 सेकंड से
चेन्नई सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 22 मिनट से
लखनऊ सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 26 मिनट से
कानपुर सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 24 मिनट से
कुरुक्षेत्र सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 21 मिनट से
देहरादून सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 24 मिनट से
उज्जैन सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 11 मिनट से

ये भी पढ़ें सूर्य ग्रहण के दौरान हमें इन चीजों से रहना चाहिए सावधान

ग्रहण देखते समय बरतें सावधानी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूं तो चांद का ज्यादातर हिस्सा छिप जाएगा लेकिन फिर भी इसे नंगी आंखों से नहीं देखा जाना चाहिए. साथ ही सोलर व्यूइंग ग्लासेज (Solar viewing glasses) या टेलिस्कोप-दूरबीन जैसे स्पेशल फिल्टर्स का इस्तेमाल करना चाहिए. सूरज को सीधे देखने से आंखों का पर्दा खराब हो सकता है और हमेशा के लिए आंखों की रोशनी जा सकती है.

ये भी पढ़ें इस सूर्यग्रहण में कई रहस्यों से पर्दा उठा सकेंगे वैज्ञानिक, अहम होगा यह दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here