सोनू सूद से छात्र ने मांगा प्ले स्टेशन 4, एक्टर ने दिया जबरदस्त रिप्लाई

0
227
pratibimb news

नई दिल्ली/काजल गुप्ता। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों सबके दिलों पर राज कर रहे है. सोनू सूद कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए मसीहा के तौर पर उभरकर सामने आए हैं. सोनू सूद जो कि फिल्मों में तो विलन का रोल निभाते है लेकिन इस वक़्त देशभर की जनता के लिए वो सुपरहीरो बन चुके है. हालांकि सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिए अभी भी लोगो की मदद कर रहे है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी ट्वीट कर सोनू सुद से मदद मांगते है और सोनू सुद उनकी मदद भी करते है. अब तो आलम ये है कि लोग सोनू सूद से पर्सनल फेवर भी ट्वीट कर मांग रहे है.

ये भी पढ़ें आयुष्मान खुराना ने बताया अपनी सक्सेस का राज, जानिए कम उम्र में कैसे कमाया नाम

बता दे कि अभी हाल ही में सोनू सूद से 10वी कक्षा के छात्र ने ट्वीट कर एक मांग की है. छात्र ने ट्वीट कर लिखा कि ‘सर क्या आप मुझे एक PS4 दिलवा सकते हैं. लॉकडाउन के समय मेरे आस-पास के सभी दोस्त गेम खेल कर एन्जॉय कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें सुशांत और अंकिता की वास्टएप चैट सीज, हो सकता है बड़ा खुलासा, देखें क्या है पूरा मामला

इस ट्वीट पर एक्टर सोनू सूद ने बहुत अच्छा रिप्लाई भी दिया है. सोनू सूद ने लिखा कि ‘अगर आपके पास PS4 नहीं है तो आप किस्मत वाले हैं. कुछ बुक्स लीजिए और पढ़िए. मैं ऐसा कर सकता हूं आपके लिए.’ बता दे कि एक्टर सोनू सूद के इस रिप्लाई पर लोग एक्टर की तारीफ भी के रहे है. सोनू के इस जवाब का हर कोई कायल हो गया है. सोनू सूद का ये जवाब सोशल मीडिया पर इस वक़्त ट्रेंड कर रहा है. हालांकि प्ले स्टेशन की मांग वाली ट्वीट को छात्र ने बाद में हटा दिया था.

ये भी पढ़ें Bollywood Suicide: केवल सुशांत सिंह राजपूत ही नहीं, इन 4 अभिनेत्रियों की आत्‍महत्या भी बनी हुई है रहस्य

वही सोनू के रिप्लाई देखने के बाद बच्चे ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘हां सर मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं निश्चित रूप से ज्ञान कि किताबें पढ़ूंगा और मुझे उम्मीद है कि मैं आपसे और अधिक कीमती और उपयोगी पुस्तकें प्राप्त करूंगा. सर आप जो काम कर रहे हैं वह बहुत अच्छा है …मुझे और सभी भारतीयों को मोटिवेट करते रहिए , लव यू सर.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here