जबरदस्त फिचर के साथ भारत में हुआ लॉन्च हुआ RealMe c11

0
329
Real me C11
Real me C11

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। फोन का शौक रखने वालों के लिए एक खुश खबरी है, रियलमी ने भारत में RealMe c11 फोन लॉन्च कर दिया है. यह रियलमी की सी सीरीज का फोन है. RealMe C11 एक बजट स्मार्ट फोन है, इस फोन में रियलमी ने ऑक्टोकोर प्रोसेसर के साथ पावरफुल बैटरी भी दी है. यह फोन आपको दो वेरियंट में मिलेगा.

आइए जानते हैं क्या क्या खास है इस फोन में

RealMe C11 एक कम बजट वाला अच्छा फोन है. इस फोन में आपको 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा इस वेरियंट की कीमत 7,499 रूपये है. यह फोन आपको 22 जुलाई से फिल्पकार्ट और रियलमी की बेबसाइट पर मिलेगा.

फोन में क्या क्या फिचर हैं

इस फोन में आपको ड्यूल सिम कार्ड मिलेगा. फोन की डिस्पेल की बात की जाए तो इसमें आपको 6.5 इंच की एचडी प्लस डिसप्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720*1600 पिक्सल है. इसमें एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी मिलेगा. इसमें आपको एंड्रॉयड 10 Realme UI भी मिलेगी.

फोन की कैमरा

कैमरे की बात की जाए तो RealMe C11 में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो ड्यूल रियर कैमरा है. RealMe C11 में सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.

फोन की बैटरी और स्टोरेज

RealMe C11 में 5000mAh की पावरफुल बैटरी है. इस फोन की खास बात यह भी है कि है कि आप इस फोन से दूसरे का फोन भी चार्ज कर सकते है. RealMe C11 में आपको 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा जिसे मेमोरी कार्ड के माध्यम से आप 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here