नई दिल्ली/प्रतिबिंब डेस्क: साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना यानी पुष्पा की श्रीवल्ली की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। हाल ही में रश्मिका और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसी बीच रश्मिका का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गणपति बप्पा के दर्शन करने लालबागचा पहुंची हैं। इस वीडियो में रश्मिका भीड़ से घिरी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है की कैसे रश्मिका भीड़ में मशक्कत करते हुए बप्पा के दर्शन के लिए जा रही हैं। इसके बावजूद रश्मिका मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जहां भीड़ के बीच रश्मिका बप्पा के दर्शन के लिए पहुंची हैं,,, तस्वीरों में नजर आ रहा है कि रश्मिका ने नीना गुप्ता और एकता कपूर के साथ बप्पा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया,,, यही नहीं फोटोज में लालबागचा राजा के सामने रश्मिका अपना सिग्नेचर पोज भी देते दिख रही हैं,,, एक ओर जहां लालबागचा राजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ थी तो दूसरी ओर रश्मिका को देख भी फैन्स एक्साइटिड हो गए,,, बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए रश्मिका काफी क्यूट दिख रही हैं, वो गणपति के पैर छूती हैं और फिर हाथ जोड़कर नमन करती हैं,,,, बता दें कि रश्मिका मंदाना जल्दी ही फिल्म गुड बाय में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता भी नजर आएंगे।