Rajasthan Politics : कांग्रेस ने सचिन पायलट को वापस बुलाया

0
227
Randeep singh Surjewala
Randeep singh Surjewala

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। Rajasthan Politics : कल कांग्रेस ने बागी नेता सचिन पायलट और उनके समर्थको को सरकार के पदों और पार्टी के दायित्वों से बाहर कर दिया है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सचिन पायलट जी और कई विधायकों को हमने कई बार आग्रह किया था कि अगर आपका कोई वैचारिक मतभेद है तो घर के अंदर बैठकर पार्टी फॉरम पर अपनी बात रख सकते हैं. वापिस आइए और अपनी बात रखिए.

PM Narendra Modi ने आज केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की

Rajasthan Politics

सचिन पायलट और कई कांग्रेस MLA जो आज मौजूद नहीं है. उनको हमने बहुत बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आने का निमंत्रण दिया और कहा कि अगर आपको लगता है कि कांग्रेस विधायक दल का बहुमत आपके पास है तो आइए अपना बहुमत साबित कीजिए और अपना अधिकार है ले लीजिए.

Sachin pilot क्या अब बीजेपी में जाएंगे, देखिए सचिन ने क्या कहा

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमने सचिन पायलट (Rajasthan Politics ) का बयान सुना कि वो BJP में नहीं जाएंगे. अगर आप BJP में नहीं जाना चाहते तो फिर आप BJP की हरियाणा सरकार का सुरक्षा चक्र तोड़कर चंगुल से बाहर आइए. BJP के किसी भी नेता से बातचीत बंद कर दीजिए और परिवार के सदस्य की तरह जयपुर वापिस आइए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here