रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लॉन्च किया SBI Rupay Card, फीचर्स और फायदे जनिए

0
198
SBI Rupay Card

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने IRCTC- SBI Rupay Card लॉन्च किया। रेल मंत्री ने कल वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान बताया कि यह कार्ड कई सुविधाओं से लैस है। इस कार्ड से ऐसी-1, एसी-2, एसी-3, एसी और सीसी क्लास की सीटें बुक करने से 10% वैल्यू बैंक रीवार्ड प्वाइंट्स ग्रुप में मिलते हैं। इस कार्ड से भारतीय रेलवे में यात्रा करने से अक्सर लोगों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें तिरुवनंतपुरम में अगले आदेश तक रहेगा लॉकडाउन, सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों को दी जाएगी छूट

रेल मंत्री गोयल ने बताया कि एक रिवार्ड प्वाइंट का मूल्य एक रुपये के बराबर होगा, जिससे इन रिवार्ड्स प्वाइंट का इस्तेमाल कार्ड होल्डर IRCTC से मुफ्त में टिकट बुक करने के लिए कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें आज भारत की सरजमीन पर पहुंचेगा फायटर जेट राफेल, अंबाला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

SBI कार्ड के मुख्य फीचर्स

  1. इस कार्ड पर आपको 350 एक्टिवेशन रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे।
  2. इसके अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करने पर एक फीसद का ट्रांजैक्शन शुल्क माफ रहेगा।
  3. अगर आप 31 मार्च, 2021 तक इस कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको किसी तरह का ज्वाइनिंग शुल्क नहीं देना होगा।
  4. इसके अलावा किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाने पर आपका एक फीसद फ्यूल सरचार्ज माफ रहेगा।
  5. इस कार्ड का इस्तेमाल कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन के लिए किया जा सकता है।
  6. इस कार्ड से बिग बास्केट, OXXY, foodfortravel.in, Ajio जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डिस्काउंट मिलेगा।

ये भी पढ़ें दिल्ली अनलॉक-3 को तैयार, अनलॉक-3 में दौड़ सकती हैं मेट्रो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here