बालोंं की समस्या से हैं परेशान तो करें ये उचूक उपाय, इस्तेमाल करने का तरीका सीखें

0
242
Pratibimb News

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। समय के साथ हमारे बाल भी सफेद होने लगते हैं लेकिन जब कम उम्र में यह समस्या होने लगे तो यह चिंता की बात होती है, हमारे बालों का काला रंग मेलानिन नामक पिगमेंट के कारण होता है जो कि बालों की जड़ों में पाया जाता है जब यह बनना बंद हो जाता है तो बाल सफेद होने लगते हैं, ऐसे में बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको एक रामबाण तरीका बताएंगे, इसे लगाने से आप इन सब चीजों की समस्या से निजात पा सकते हैं.

क्या आप भी हैं कील-मुंहासों से परेशान, अपनाएं ये खास उपाय

टमाटर

टमाटर में एंटी ऑक्साइड गुण होते हैं जो शरीर की कोशिकाओं को ठीक करने में हमारी मदद करते हैं साथ ही टमाटर में स्कैल्प से गंदगी हटाने और जड़ों को मजबूत बनाने वाले गुण भी पाए जाते हैं टमाटर बालों को मजबूत बनाने में और बालों को मुलायम करने में भी बहुत कारगर साबित होता है, टमाटर से बाल झड़ने ऐसी समस्याओं से भी निजात पाया जा सकता है ऐसे में आप टमाटर का उपयोग कर अपने बालों की समस्याओं से निजात पा सकते.

दही

दही बहुत उपयोगी खाद्य पदार्थ होता है साथ ही ये एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में भी काम करता है, अगर आपके सामने सिर में रूसी है तो दही में कुछ बूंदे नींबू मिलाकर सिर पर लगाने से आपकी समस्या दूर हो सकती है, साथ ही सफेद बालों की समस्या को भी दही लगाने से दूर किया जा सकता है, दही की मदद से बालों को झड़ने से बचाया जा सकता है और बालों को मजबूत और हेल्थी भी बनाया जा सकता है, साथ ही दही में एंटीफंगल गुण भी पाए जाते हैं जो बालों से डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं, आपको बता दें दही को एक प्राकृतिक कंडीशनर माना जाता है.

सनस्क्रीन लगाने से मिलते हैं ये फायदे, त्वचा पर नहीं पड़ता बुरा असर

बनाने की विधि

दही और टमाटर का हेयर मास्क बालों की समस्या के लिए दही और टमाटर दोनों ही बहुत कारगर साबित होते हैं, इसे बनाने के लिए दही और टमाटर को पीस लें उसमें थोड़ा नींबू का रस और नारियल का तेल डाल दें, फिर इस लैब से सिर की मालिश करें आप हफ्ते में दो बार इससे सिर की मालिश कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल करने से आपकी बालों की समस्या दूर हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here