मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए

0
263
Sachin Pilot
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। राजस्थान में चल रही उठा पटक के चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, हमने कल राज्यपाल महोदय को पत्र भेजकर निवेदन किया था कि विधानसभा का सत्र बुलाया जाए और उसमें राजनीतिक हालात, कोरोना पर चर्चा हो, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है, हमारा मानना है कि ऊपर से दबाव के कारण मजबूरी में वो विधानसभा बुलाने के निर्देश नहीं दे रहे हैं.

इस मंदिर के पत्थरों को थपथपाने में आती है डमरू की आवाज़, यहां का रहस्य आपको हैरान कर देगा

अशोक गहलोत ने कहा, हम लोग सोमवार से विधानसभा शुरू करना चाहते हैं, वहां दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। हमारे पास स्पष्ट बहुमत है, हमें कोई दिक्कत नहीं है, चिंता हमें होनी चाहिए सरकार हम चला रहे हैं, परेशान वो हो रहे हैं.

अनोखी परंपरा : यहां बेटी के विवाह पर उपहार के तौर पर दिए जाते हैं 21 जहरीले सांप

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे कहा, सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र करने में बीजेपी किस निचले स्तर पर जाकर राजनीति कर रही है, लोकतंत्र खतरे में डाल रखा है, आयकर, प्रवर्तन निदेशालय, CBI के छापे मारे जा रहे हैं. ऐसा नंगा नाच देश के अंदर कभी नहीं देखा जो आज देखने को मिल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here