अब दूरदर्शन पर भी ले सकते हैं पॉलिटेक्निक की क्लासेस

0
211
Pratibimb News

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। कोरोना महामारी के चलते सरकार ने पॉलिटेक्निक के छात्रों के इस सत्र के लिए दूरदर्शन का सहारा लिया है, अब से दूरदर्शन के “स्वयं प्रभा” चैनल पर पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को ई-लेक्चर के माध्यम से सब कोर्स पूरा कराया जाएगा, इसमें सभी सेमेस्टर के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे, इस सुविधा की शुरुआत 26 जुलाई से होगी, वहीं प्रसारण शाम 6 बजे से होगा और 8 अगस्त तक लगभग 56 टॉपिक्स प्रसारित होंगे, बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए निदेशालय प्राविधिक शिक्षा ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के साथ मिलकर ई-लेक्चर तैयार किए हैं, यह ई- लेक्चर “स्वंय प्रभा” चैनल (चैनल-15) पर प्रसारित किए जाएंगे.

अमेरिका ने दिखाई ताकत, चीन के वाणिज्य दूतावास पर किया कब्जा

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह शैक्षणिक नुकसान की बात करें तो अब तक कई जेईई मेन, नीट, यूपीएससी सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद परीक्षाओं को रीशेड्यूल किया गया, लेकिन फिर भी संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए फिर से परीक्षाओं को टाल दिया गया है. वहीं यूजीसी (UGC) ने सितंबर में फाईनल ईयर की परीक्षाएं कराने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,661 नए मामले आए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here