Site icon Pratibimb News

कोरोना को लेकर दिल्ली में पीएम मोदी ने की हाई लेवल बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें देश की कोरोना स्थिति की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें CoronaUpdate : पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 27,114 नए मामले आए

इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमें सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन का पालन करने की आवश्यकता है. कोरोना के बारे में जागरूकता का व्यापक रूप से प्रसार किया जाना चाहिए और संक्रमण के प्रसार को रोकने पर जोर दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें 239 वैज्ञानिकों का दावा, कोरोना वाइरस का संक्रमण हवा के जरिए भी फैलता है

आपको बताते चले कि बढ़ते कोरोना मामले सरकार के लिए चिंता का सबब चुके हैं भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 8 लाख के पार पहुंच चुके है. हर दिन रिकॉर्ड तोड़ केस आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना 27 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

Exit mobile version