पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दी शुभकामनाएं, ट्रंप ने कहा Thank you my friend

0
234

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। अमेरिका में हर साल चार जुलाई को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. अमेरिका में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है. अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी लोगों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया . जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि अमेरिका भारत से प्यार करता है.

ये भी पढ़ें कानपुर मुठभेड़ मामले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का योगी सरकार पर हमला

मोदी के ट्वीट पर ट्रंप का जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को ट्रम्प और अमेरिकी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘‘इस दिन जिस स्वतंत्रता और मानव उद्यम का जश्न मनाया जाता है, हम उसका सम्मान करते हैं.’’

ये भी पढ़ें गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में स्थित कोविड 19 अस्पताल का दौरा किया

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अमेरिका के लोगों को देश के 244वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई देता हूं.’’ ट्रम्प ने इस ट्वीट के जवाब में कहा, ‘‘धन्यवाद, मेरे मित्र. अमेरिका भारत से प्यार करता है.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here