सुशांत की मौत पर बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने की SIT बनाकर जांच कराने की मांग

0
186

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में झारखंड बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिख सुशांत की मौत के मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें सुशांत की याद में उनका पटना वाला घर बनेगा स्मारक, नहीं बंद होगा Instagram अकाउंट

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मेरा मानना है जो फिल्म इंडस्ट्री में तत्व हावी हैं उनकी जांच करने में मुंबई पुलिस पूरी तरह से सक्षम नहीं है. कई संपत्तियां इनकी बेनामी हैं लेकिन ये मामले इनकम टैक्स और ED देखता है. जांच प्रभावित न हो इसलिए मैंने माननीय गृहमंत्री जी से आग्रह किया है कि एक SIT बनाई जाए जिसमें ED, इनकम टैक्स, CBI और NIA होगी जो इस मामले की जांच कर पाए.

निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि मैं पार्लियामेंट के अंदर भी कोशिश करुंगा कि वहां भी एक Consensus बनाया जाए एक SIT बनाया जाए जिससे कि दूसरा सुशांत सिंह राजपूत अब इस देश में न हो. पूर्वांचल और हिंदी भाषी क्षेत्र के लोगों का खासकर जो शोषण है वो रुक जाए.

ये भी पढ़ें तेरी मिट्टी गाया गाना दिल्ली पुलिस के जवान रजत राठौर ने, अक्षय कुमार ने इस अंदाज में की तारीफ

आपको बता दें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी. और इसी मामले में अब जांच चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here