देश में कोरोना मरीजों की संख्या 56 लाख के पार, आज पीएम मोदी की अहम बैठक

0
317
pratibimb news
pratibimb news

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। देश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख को पार पार हो चुकी है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,347 नए मामले आए हैं.

ये भी पढ़ें कोरोना को लेकर आज PM मोदी की 7 राज्यों के CM संग अहम बैठक, जाने आपके राज्य का क्या है हाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 1,085 लोगों ने जान गंवाई है, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 56,46,011 है, इसमें से 9,68,377 सक्रिय मामले हैं, वहीं आंकड़ों के मुताबिक, देश में 45,87,614 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं तो वहीं अब तक कोरोना से 90,020 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें चीन से तनातनी के बीच, वैश्विक स्तर पर मिली बड़ी सफलता, जाने अब क्या हुआ

कोरोना को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी की 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अहम बैठक होनी है, इन्ही 7 राज्यों से कोरोना के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है और 1085 लोगों की जान गई है, अब देश भर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 56 लाख के पास जा चुकी है, अब देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या करीब 10 लाख है, जिसमें में अब तक 45 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और कोरोना की वजह से 90 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ें उत्तरप्रदेश से आई डराने वाली ख़बर, फैल रहा बुखार अब तक 12 की मौत 400 से ज्यादा मामले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here