अब मलेशिया में मिला है एक खतरनाक वायरस, सामान्य वायरस से 10 गुना है खतरनाक, पढ़ें

0
155
dangerous virus found in Malaysia

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। एक तरफ कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोमराम मचा रखा है, वहीं मलेशिया में एक नए प्रकार के कोरोना वायरस की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक, यह वायरस सामान्य से 10 गुना ज्यादा संक्रामक है. माना जा रहा है कि यह वायरस कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है, खबरों के मुताबिक, यह वायरस सबसे पहले भारतीय मूल के एक रेस्त्रां मालिक में पाया गया.

इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च (IMR) ने सिवागंगा क्लस्टर मलेशिया में डी 614 जी प्रकार के वायरस का पता लगाया है, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए वहां के स्वास्थ्य महानिदेशक ने इसकी जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि D614G म्यूटेशन पहली बार जुलाई में पाया गया था, यह इतना खतरनाक है कि दुनियाभर में वैक्सीन पर चल रही रिसर्च नाकाफी हो सकती है. कई अध्ययनों में कहा गया है वायरस के इस रूप पर कोई भी मौजूदा वैक्सीन प्रभावी नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here