कोरोना काल में आम आदमी ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति की भी हुई सैलरी कट, देखिए इतनी रह गई सैलरी

0
280
salary cut from the Prime Minister to the President

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। कोरोना वयारस से हर कोई परेशान हैं, कोई इस बिमारी का सामना कर रहा है तो कई इस बिमारी के वजह अपनी नौकरी खो चुका है तो किसी की सैलरी में भारी कटैती हुई है, सिर्फ आम इंसान ही नहीं बल्कि कोरोना काल में पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति कोविंद तक की सैलरी में कटौती हुई है, तो आइए जानते हैं कि की इनकी सैलरी के बाद कितनी रह गई तन्ख्वाह.

रूस ने बनाई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या अब खत्म हो जाएगा कोरोना?, पढ़ें पूरी खबर

कोरोना महामारी की वजह से न जाने कितने व्यापार ठप होने से लोग बेहाल हो गए हैं, तमाम नौकरीपेशा लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा तो जो लोग काम कर रहे हैं उन्हें अपनी सैलरी में कटौती झेलनी पड़ रही है, सैलरी कटौती की आंच देश संविधानिक पदों पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मंत्री और सांसदों तक की सैलरी में 30 प्रतिशत की कटौती की गई है, आइए जानते हैं कोरोना काल में कितनी हो गई है इन लोगों की सैलरी.

Vastu Shastra: पैसों में होती है रुकावट तो अपनाएं ये खास उपाय, जल्द आने लगेगा पैसा

राष्ट्रपति

राष्ट्रपति की बेसिक सैलरी 5 लाख रुपए होती है अब 30% की कटौती के बाद ये सैलरी 3.5 लाख हो गई है.

उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति की बेसिक सैलरी 4 लाख होती है कटौती के बाद अब यह 2.80 लाख रुपए रह गई है.

प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री की बेसिक सैलरी 2 लाख होती थी, कट करने के बाद 1 लाख 40 हजार रह गई है.

सांसद

सांसदों की बेसिक सैलरी पहले 1 लाख थी जो कोरोना काल में घट कर 70 हजार हो गई है.

(Note : Data Source – Buisiness Insider)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here