राजस्थान संकट पर बोलीं मायावती – कहा कांग्रेस ने धोका दिया

0
152
मायावती

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। राजस्थान के सियासी ड्रामे में अब बहुजन समाज पार्टी की एंट्री हो चुकी है, मायावती ने प्रेस कॉन्फेंस कर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोत गहलोत पर आरोप लगाएं हैं, BSP प्रमुख मायावती ने कहा, दुख की बात है कि गहलोत ने अपने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी बदनियत से BSP को राजस्थान में गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए हमारे 6 MLAs को असंवैधानिक तरीक से कांग्रेस में विलय करने की गैर कानूनी कार्यवाही की है और यही गलत काम उन्होंने पिछले कार्यकाल में भी किया था.

कोरोना संक्रमितों के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश

मायावती ने कहा, कांग्रेस का ये कार्य संविधान की 10वीं अनुसूचि के खिलाफ है इसलिए BSP के द्वारा 6 विधायकों को व्हिप जारी कर निर्देशित किया गया है कि ये सदन में कांग्रेस के खिलाफ ही मत डालेंगे, बसपा ने ये निर्णय कांग्रेस के द्वारा बार-बार धोखा दिए जाने के कारण ही लिया है. इस कारण से इनकी (कांग्रेस) अब सरकार रहती है या नहीं रहती है इसका दोष अब पूर्ण रूप से कांग्रेस और उनके मुख्यमंत्री श्री गहलोत का ही होगा.

किशमिश खाने के हैं ढेरों फायदे, इस चीज के लिए रामबाण है किशमिश, जाने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here