Site icon Pratibimb News

विकास दुबे एनकाउंटर मामले में मायावती ने की न्यायिक जांच की मांग

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रिमो मायावती (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रिमो मायावती (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। विकास दुबे एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रिमो मायावती ने सराकार से न्यायिक जांच की मांग की है. मायावती ने 2 ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें कानपुर एकाउंटर का मुख्य आरोपी विकास दुबे एकाउंटर ढेर

अपने पहले ट्वीट में मायावती ने लिखा है कि

कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड की तथा साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए.

मायावती का ट्वीट

वहीं अपने दूसरे ट्वीट पर मायावती ने लिखा है कि

यह उच्च-स्तरीय जाँच इसलिए भी जरूरी है ताकि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इन्साफ मिल सके. साथ ही, पुलिस व आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की भी सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त सजा दिलाई जा सके. ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध-मुक्त हो सकता है.

मायावती का ट्वीट

ये भी पढ़ें प्रियंका गांधी ने साधा योगी सरकार निशाना कहा – यूपी में कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी

गौरतलब है कि विकास दुबे कानपुर हत्या कांड का मुख्य आरोपी था, विकास दुबे पर यूपी पुलिस के एक सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या का आरोप था. लेकिन आज सुबह एनकाउंटर में विकास दुबे को मार गिराया.

Exit mobile version