मध्यप्रदेश : सीएम शिवराज ने रात के कर्फ्यू में किए कुछ बदलाव, जानिए क्या बदलाव हुए

0
240
मध्यप्रदेश

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की लगातार मरीज मिलने से राज्य सरकार चिंता में है। ऐसी स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि में लॉक डाउन का ऐलान किया। वहीं कुछ देर बाद लॉकडाउन में बदलावों की बात सामने आई है। पहले लॉकडाउन रात्रि के 10 बजे से था, पर अब 8 बजे से कर दिया गया है जो कि सुबह के 5 बजे तक चलेगा।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मेदांता में निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

स्थितियों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने हफ्ते के 2 दिनों को पूर्ण राज्य में लॉक डाउन करने का फैसला किया है। उन हफ्तों के 2 दिन रविवार और शनिवार या सोमवार में से चुना जाएगा। हालांकी, अभी दिनों को लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं लॉकडाउन के चलते आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।

यूपी में हल्के लक्षण वाले मरीजों को करना होगा होम आइसोलेशन- योगी

राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति सौ फ़ीसदी अनिवार्य की गई है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 गांव की स्थिति का जायजा लेते हुए कोरोना वायरस निपटने और गांव को सतर्क करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने बरहानपुर गांव की तारीफ करते हुए कोरोना से बचने के उपाय बताएं, साथ ही अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here