Site icon Pratibimb News

कल रात से उत्तर प्रदेश में लागु होगा लॉकडाउन, तीन दिन तक सब कुछ रहेगा बंद

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. एक बार फिर यूपी में लॉकडाउन लगने जा रहा है. ये लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी चीजों पर तीन दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है. प्रदेश में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार जा चुका है, जिसमें से अब तक 862 लोगों की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ें यूपी में फिर हुआ लॉक डाउन जाने क्या खुलेगा क्या बन्द रहेगा

कोरोना से सक्रंमित मामलों में होते इजाफा ने उत्तर प्रदेश को एक बार फिर लॉकडाउन वाली स्थिति में लाकर खड़ा किया है. शुक्रवार रात दस बजे से 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक के लिए सभी कार्यालय, हाट, बाजार व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने के आदेश मुख्य सचिव ने जारी किए हैं.

तीन दिन के लिए जारी गाइडलाइन

ये भी पढ़ें बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Exit mobile version