तिरुवनंतपुरम में अगले आदेश तक रहेगा लॉकडाउन, सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों को दी जाएगी छूट

0
218
Thiruvananthapuram lockdown

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। 28 जुलाई की मध्य रात्रि से ही तिरुवनंतपुरम में लॉकडाउन शुरू हो जाएगा। यह लॉकडाउन अगले आदेश आने तक ऐसे ही राज्य में बना रहेगा। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों को बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। तिरुवनंतपुरम सरकार ने दुकानों के खुलने की समय सीमा शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक की निर्धारित की है। हालांकि, अगर वरिष्ठ नागरिक प्रोटोकॉल का पालन करते हैं तो सभी दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुली रह सकती हैं।

ये भी पढ़ें आज भारत की सरजमीन पर पहुंचेगा फायटर जेट राफेल, अंबाला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आपको बता दें कि भारत सरकार और केरल सरकार ने ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बैठकों पर जोर देने को कहा है। जिला कलेक्टर ने तालाबंदी के लिए संशोधित आदेश जारी करते हुए कहा कि होटल और रेस्तरां पार्सल सेवाओं को काउंटरों से दूर ले जाने के लिए कार्य कर सकते हैं। घर में भोजन की अनुमति नहीं है। गैर-रोकथाम क्षेत्र में होम डिलीवरी की अनुमति है। इस बीच, गैर-परिवहन क्षेत्रों में 50 प्रतिशत कैरिज क्षमता के साथ सार्वजनिक परिवहन (टैक्सियों और ऑटोरिक्शा सहित) की अनुमति है। हालांकि, अगले आदेश तक हाइपरमार्केट, मॉल, सैलून, स्पा और ब्यूटी पार्लर नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने कहा, “सभी प्रवेशित बाजार स्थानों को सख्त प्रवेश-निकास प्रोटोकॉल के साथ कार्य करने की अनुमति दी जाएगी।

ये भी पढ़ें आज भारतीय वायुसेना के लड़ाकू बेड़े में शामिल होंगे राफेल, बढ़ेगी ताकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here