केजरीवाल सरकार का अहम फैसला, दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें कब खुलेंगे

0
147
pratibimb news
pratibimb news

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। कोरोना वायरस महामारी के चलते दिल्ली में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. हालांकि दिल्ली सरकार ने पहले 5 अक्टूबर तक स्कूल बंद करने की बात कही थी लेकिन अब ये अवधि बढ़ा दी गई है. इससे पहले केंद्र सरकार ने नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को 21 सितंबर से स्वैच्छिक आधार पर स्कूलों में बुलाने की अनुमति दी थी.

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, ‘शिक्षा निदेशालय को स्कूलों को बंद रखने के फैसले को 31 अक्टूबर तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इस आशय के औपचारिक आदेश कल निदेशालय द्वारा जारी किए जाएंगे.’ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास शिक्षा विभाग भी है.

30 सितंबर को जारी अनलॉक 5.0 के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कंटनमेंट जोन से बाहर स्थित स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 15 अक्टूबर के बाद फिर से खुल सकते हैं. हालांकि, शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया गया है.

आपको बता दें कि 25 मार्च से ही देशव्यापी लॉकडाउन के चलते देश भर के विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here