गलवान घाटी में ऑरेंज अलर्ट पर भारतीय सेनाएं, चीन को जवाब देने की पूरी तैयारी

0
219
india vs china
india vs china

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद अब भारतीय सेना जमीन पर ही नहीं आकाश में भी चीन को घेरने का प्लान बना रही है. आपको बता दें भारतीय थल सेना और वायुसेना पूरे लद्दाख घाटी में ऑरेंज अलर्ट पर है. चीन का कड़ा मुकाबला करने के लिए भारत ने क्विक रिएक्शन सरफेस टु एयर मिसाइल सिस्टम तैनात कर दिया है. वायुसेना के आधुनिक रडार भी निगरानी पर रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें मन की बात में पीएम मोदी ने चीन को दिया करारा जवाब, पढ़ें पीएम ने क्या कहा

पूर्वी लद्दाख में चीन के कड़ा मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से मोर्चा संभाला है, सूत्रों के अनुसार भारत ने घाटी में तोपें और मिसाइलों की भी तैनाती कर रहा है. भारत चीन से निपटने कि लिए नए आधुनिक उपकरणों की भी तैनाती कर रहा है.

ऑरेंज अलर्ट क्या होता है..?

ये भी पढ़ें भारत-रूस-चीन की वर्चुअल मीटिंग में रूस ने किया भारत का समर्थन

सूत्रों के मुताबिक लद्दाख में भारतीय वायुसेना व थल सेना ऑरेंज अलर्ट पर है. इसका आशय ये है कि भारतीय लड़ाकू विमानों के हवा से निगरानी करने का स्तर ठीक उसी तरह है, जैसा पिछले साल पाकिस्तान में आतंकवादियों के कैंपों पर एयर स्ट्राइक के बाद वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करने के लिए आए पाकिस्तान के एफ-16 विमानों में से एक को तबाह कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here