नई दिल्ली/प्रतिबिंब डेस्क: सेलेब जोड़ी शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी-टाउन के सबसे अच्छे पेरेंट्स हैं। वह अपने नन्हे-मुन्नों के लिए हर वो चीज करते हैं, जिससे उनके बच्चे खुश होते हैं। हालांकि, वह अपने दोनों बच्चों मीशा व जैन को अनुशासन में भी रखते हैं। हमें सोशल मीडिया पर शाहिद और मीरा के दोनों बच्चों की बेहद कम ही झलकियां देखने को मिलती हैं, लेकिन जब कभी ये सामने आते हैं, पल भर में वायरल हो जाते हैं। हाल ही में, कपल ने अपने लाडले बेटे जैन का चौथा बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी कुछ झलकियां सामने आई हैं,,,, मीरा और शाहिद के बेटे ज़ैन कपूर ने रिसेंटली 4 साल के पूरे हो गए और उनके जन्मदिन की पार्टी को मनाने के लिए सुपर कूल माता-पिता ने खुले आसमान के नीचे बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी थ्रो की थी
अपने इंस्टा हैंडल को स्क्रॉल करते हुए हमें ज़ैन के चौथे जन्मदिन के जश्न की कुछ झलकियां मिलीं। वीडियो में शाहिद और मीरा व उनकी बेटी मीशा कपूर को ‘पाव पेट्रोल-थीम’ वाले टू-टियर केक काटते हुए ज़ैन का हाथ पकड़े देखा जा सकता है। इस बीच मीरा ने अपने बेटे के गालों पर एक प्यारा सा किस किया, जिसने पल भर में हमारे दिलों को पिघला दिया
इससे पहले, 5 सितंबर 2022 को मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटे जैन कपूर की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें स्टार किड मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे। ब्लैक जैकेट और व्हाइट स्वेटर में जैन काफी प्यारे लग रहे थे। इस फोटो को शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा था, ”मासूम आंखों के साथ एक शरारती मुस्कान और एक प्यारा हग, जिस तरह आप मेरा दिल पिघला सकते हो, वैसा कोई और नहीं कर सकता। 4 साल मुबारक हो जैन। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।”
फिलहाल, हमें तो मीरा और शाहिद के बेटे जैन के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां अच्छी लगीं। वैसे, आपको ये कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं