भारत चीन विवाद के बाद कल पहली बार मुलाकात करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर और वांग ई

0
108

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। LAC पर तनाव के बाद कल पहली बार भारत और चीन के विदेश मंत्री एस जयशंकर और वांग ई के बीच विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए बातचीत होगी. आपको बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 23 जून को रूस-भारत-चीन (आरआईसी) की त्रिपक्षीय डिजिटल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री वांग यी और उनके रूसी समकक्ष सर्जेई लावरोव भी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें पाकिस्तानी सेना ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, नौशहरा सेक्टर में एक भारतीय जवान शहीद, एक घायल

सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है कि उस त्रिपक्षीय बैठक में कोरोना वाइरस से संबंधित वार्तालाप होने की संभावना है. वहीं रूस ने भारत चीन सीमा विवाद में कोई टिप्पणी देने से इंकार कर दिया है इसलिए चर्चा में सीमा विवाद को लेकर कोई भी बात न होने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें गलवान विवाद पर आज फिर होगी कमांडर-स्तर की वार्ता, बातचीत से तनाव कम करने की कोशिश

जैसा कि सभी जानते हैं कि अभी कुछ दिनों पहले ही भारत ने गलवान घाटी में अपने 20 जवान को दिये थे, वहीं चीन में जवानों की मौत की संख्या अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है पर भारत के अनुसार चीन के 40 से ज्यादा जवान मारे गए थे। एसी स्थिति में भारत और चीन के संबंधों में काफी तल्खी आ चुकी है और दोनों ही देश अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here