बकरीद के मौके पर जामा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज

0
223
बकरीद

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। आज देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. बकरीद के इस खास अवसर पर दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में लोगों ने शनिवार सुबह नमाज अदा की. जामा मस्जिद में सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज अदा की गई.

ये भी पढ़ें देश में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में आए 57,117 नए मामले

कोरोना वायरस के चलते जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों से बार बार मस्जिद प्रसाशन ने दूरी बना कर नमाज अदा करने की अपील की. जामा मस्जिद में तैनात पुलिसकर्मियों ने थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही लोगों को मस्जिद में प्रवेश दिया.

हालांकि जामा मस्जिद में नमाज के दौरान मिलीजुली तस्वीरें देखने को मिलीं. कोरोना संकट में कुछ नमाजी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए तो वहीं कुछ इसका उल्लंघन करते भी नजर आए. मस्जिद में आगे बैठे लोग तो दूरी बना कर नमाज अदा कर रहे थे. लेकिन पीछे बैठे लोग बेहद नजदीक बैठकर नमाज अदा करते दिखे.

ये भी पढ़ें अशोक गहलोत ने कहा – अमित शाह हर वक्त सोचते सरकारें गिराने के बारे में सोचते रहते हैं

बता दें कि ईद-उल फितर के बाद ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व है. दोनों ही मौके पर मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है. ईद-उल फितर पर शीर खुरमा बनाने का रिवाज है, जबकि ईद-उल जुहा पर बकरे या दूसरे जानवरों की कुर्बानी दी जाती है.

ये भी पढ़ें 29 साल पहले ही पीएम मोदी ने कहा- अयोध्या जब ही आऊंगा जब राम मंदिर बनेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here