Site icon Pratibimb News

कोरोना काल में कितनी तबाही मचाएगा चक्रवात अम्फान…

दुनिया भर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है लाखों लोग इसकी चपेट में है और 1 लाख से ज़्यादा लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. भारत भी कोरोना से जंग लड़ रहा है लेकिन इस जंग में अब भारत की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं और अब कोरोना के साथ अम्फान का खतरा सभी को सता रहा है. जी हां प्रकृति के प्रकोप का सबूत आए दिन आंधी तूफान से मिल रहा हैं और अब खतरे की घंटी के तौर पर प्रकृति का एक और कहर इस ओर इशारा कर रहा है. एक बड़ा तूफान तबाही मचाने वाला है. अभी ये चक्रवात भारतीय तट सीमा से करीब 1000 किमी. दूर है लेकिन 19 मई तक ये और पास आ सकता है. अम्फान अगले एक या दो दिन में सुपर साइक्लोन में बदल सकता है. हवा की रफ्तार आने वाले दिनों में तेज़ हो सकती जिसके चलते अम्फान और तबाही मचाएगा. ओडिशा में तटीय इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है साथ ही बंगाल में भी अलर्ट जारी किया गया है. ये भी कहा जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान अगले 12 घंटों में और तेज होने की संभावना है जो आज यानी 18 मई को भयंकर तूफान में तब्दील हो सकता है।

(यह लेखक के निजी विचार हैं)

मेघना सचदेवा
पत्रकार

Exit mobile version