CoronaUpdate : महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश से लेकर केरल तक इतना है कोरोना मरीजों का आंकड़ा,पढ़ें

0
130
Corona virus in india
Corona virus in india

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं आइए जानते हैं किस राज्य में कितना है कोरोना मरीजों का आंकड़ा.

महाराष्ट्र

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6,555 मामले सामने आए और 151 मौतें हुईं. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,06,619 है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 8,822 हो गया है. कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 86,040 है.

पंजाब

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 175 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,283 है जिसमें 4,408 ठीक हो चुके मामले और 164 मौतें शामिल हैं. राज्य में सबसे ज़्यादा 70 मामले लुधियाना में सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें CoronaUpdate : दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 2,244 नए मामले सामने आए

तमिलनाडु

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, आज तमिलनाडु कोरोना वायरस के 4,150 नए मामले सामने आए हैं और 60 मौतें हुईं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,11,151 है और मौतों का आंकड़ा 1,510 हो गया है. तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,860 है.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,155 मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 18,761 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. उत्तर प्रदेश में कुल मौतों की संख्या 785 है. कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 8,161 है. उत्तर प्रदेश में कल 29,117 सेंपलों का टेस्ट हुआ था.

ये भी पढ़ें CoronaUpdate : राजस्थान समेत इन राज्यों में इतनी है कोरोना मरीजों की संख्या देखें

केरल

केरल में आज कोरोना वायरस के 225 नए मामले सामने आए हैं, केरल में अब कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 2,228 है. अब तक कुल 3,174 मरीज़ कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.

आपको बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीज़ों की संख्या बढ़कर 4,09,082 हो गई है, जिससे देश कोविड 19 का रिकवरी रेट 60.77% हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here