CoronaUpdate : दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत देशभर में इतनी हैं कोरोना मरीजों की संख्या.

0
344
CoronaUpdate in Uttar Pradesh.
CoronaUpdate in Uttar Pradesh.

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के 7,964 मामले सामने आए हैं और 265 मौतें हुई। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,763 है, इसमें 86,422 सक्रिय मामले, 82,370 ठीक हो चुके मामले, और 4,971 मौतें शामिल हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1163 नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 18549 हो गई है, दिल्ली में आज कोरोना वायरस से 18 मौत दर्ज की गई, मरने वालों का आंकड़ा अब 416 हो गया है.

उत्तर प्रदेश अब तक कोरोना वायरस (CoronaVirus) से कुल 4462 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में 204 लोगों की मौत हुई है, प्रदेश में रिकवरी रेट लगभग 59 % चल है.

राजस्थान में आज राज्य में 252 नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) मामले सामने आए हैं और 9 मौतें हुई हैं, मामलों की कुल संख्या 8617 हो गई है, जिनमें से 2685 सक्रिय मामले हैं, मरने वालों का आकड़ा 193 पर है.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के 22 नए मामले मिले हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 749 हो गई है.

मध्य प्रदेश में आज 246 नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) मामले सामने आए और 9 मौतें हुई हैं, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 7891 है, जिनमें से 4444 ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, मरने वालों की संख्या 343 है.

महाराष्ट्र में आज 2940 नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) मामले सामने आए और 99 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 65,168 हो गई है, मरने वालों की संख्या 2197 है.

जम्मू और कश्मीर में 177 नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) मामले सामने आए हैं, जम्मू से 52 और कश्मीर से 125 मामले मिले हैं, कुल मामलों की संख्या 2341 है जिसमें 1405 सक्रिय मामले शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना वायरस (CoronaVirus) से 1 और मौत रिपोर्ट की गई, 32 नए मामले भी मिले हैं, 344 सक्रिय मामलों सहित कुल मामलों की संख्या 447 है.

गुजरात में आज 412 नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) मामले सामने आए हैं, 621 मरीजों को छुट्टी दी गई है, 27 लोगों के मौत की सूचना मिली है, गुजरात में कुल 2,05,780 टेस्ट किए गए हैं.

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में राज्य में 317 नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) मामले सामने आए, कुल पॉजिटिव मामले 5,130 हो गए हैं और मरने वालों का आंकड़ा 237 पर है.

पंजाब में कोरोना वायरस (CoronaVirus) मामलों की कुल संख्या 2233 हो गई है जिसमें 222 सक्रिय मामले, 1967 ठीक हुए मामले और 44 मौतें शामिल हैं.

हरियाणा में 202 नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) मामले आज सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1923 हो गई है, जिनमें 932 सक्रिय मामले हैं, मरने वालों का आकड़ा 20 पर है.

तमिलनाडु में आज 856 नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुईं हैं, राज्य में कुल रोगियों की संख्या 21184 हो गई है, जिनमें से 9021 सक्रिय मामले हैं, मरने वालों का आंकड़ा 160 पर है.

कर्नाटक में आज 141 नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 2922 हो गई है, जिसमें 1874 सक्रिय मामले शामिल हैं, राज्य में कोरोना वायरस के कारण कुल मौतें 49 हैं.

बिहार में आज में 150 नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3509 हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here