Site icon Pratibimb News

CoronaUpdate : दिल्ली, पंजाब समेत इन राज्यों में इतने नए केस आए

भारत में कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़त हो रही है अब देशभर में कोरोना के कुल 9 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3 लाख 11 हज़ार के पार हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 28 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. तो आइए जानते है राज्यों का हाल.

ये भी पढ़ें CoronaUpdate : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,498 नए मामले सामने आए

दिल्ली

आज दिल्ली में 1606 कोरोना मामले सामने आए हैं और 1924 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं आज दिल्ली में कोरोना से 35 मौतें भी हुई हैं अब राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,15,346 हो गई, जिनमें अबतक कुल 93,236 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

पंजाब

आज पंजाब में कोरोना के 340 नए मामले और 9 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 8,511 और मरने वालों की संख्या 213 है. पंजाब में अबतक कुल 5,663 लोग कोरोना से ठीक हुए.

ये भी पढ़ें जबरदस्त फिचर के साथ भारत में हुआ लॉन्च हुआ RealMe c11

उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज कोरोना के 78 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, और आज 11 रिकवर हुए. अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,686 हो गई, जिसमें 2,867 रिकवरी और 50 मौतें शामिल हैं.

तमिलनाडु

आज तमिलनाडु में कोरोना के 4,526 नए मामले सामने आए और 67 मरीजों की मृत्यु हो गई, अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,47,324 रिकवरी की संख्या 97,310 और मरने वालों का आंकड़ा 2,099 हो गया है. आज तमिलनाडु में 41,357 लोगों के सैंपल की जांच हुई थी.

Exit mobile version